Lockdown-5: Containment zones के बाहर 8 June से खुल सकेंगे Mall और Resturant | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 10,813

The Centre today extended the lockdown in containment zones till June 30. The government also directed the reopening of prohibited activities in a phased manner in areas outside the containment zones. The fourth phase of the nationwide lockdown, necessitated by the coronavirus outbreak, was scheduled to end tomorrow.

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए. ये दिशानिर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे.

#Lockdown5 #LockdownGuidelines #ContainmentCone

Free Traffic Exchange